LATEST NEWS
HEARTY CONGRATULATIONS
PRESTIGIOUS HANYANG CHANGE MAKER SCHOLARSHIP AWARDED TO SHUBHAM DIXENA
Won international acclaim for his unyielding effort for eradication of fake news encroached over social media, which is responsible for deterioration of moral fabric of the society. He will be awarded Hanyang Change maker award at a global event in Manila, the capital city of Philippines.
क्रिस्चियन कॉलेज के दो छात्रों का चयन एशिया पैसिफिक युथ एक्सचेंज थाईलैंड के लिए ।
क्रिस्चियन कॉलेज के कंप्यूटर साइन्स में पढ़ रहे सातवे सेमेस्टर के छात्र जॉयस किस्पोट्टा एवं गौरव रेखावर का चयन एशिया पैसिफिक युथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2017 के लिए हुआ है । यह प्रोग्राम थाईलैंड में 14 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा जिसमे एशिया के अलग अलग देशों से चयनित युवा हिस्सा लेंगे । गौरव और जॉयस को चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा जिसमे इंटरव्यू देने के बाद थाईलैंड से निमंत्रण मिला । बतादें की विश्व की जाने माने संगठन जैसे यूनाइटेड नेशन्स, युनेस्को, यूनिसेफ ,एशिया डेवलपमेंट बैंक आदि द्वारा यह प्रोग्राम आयोजित कराया जाता है इन संगठनों से जुड़ पाना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है ।