क्रिस्चियन कॉलेज के दो छात्रों का चयन एशिया पैसिफिक युथ एक्सचेंज थाईलैंड के लिए
क्रिस्चियन कॉलेज के कंप्यूटर साइन्स में पढ़ रहे सातवे सेमेस्टर के छात्र जॉयस किस्पोट्टा एवं गौरव रेखावर का चयन एशिया पैसिफिक युथ एक्सचेंज प्रोग्राम 2017 के लिए हुआ है । यह प्रोग्राम थाईलैंड में 14 जनवरी से 27 जनवरी तक चलेगा जिसमे एशिया के अलग अलग देशों से चयनित युवा हिस्सा लेंगे । जॉयस पिता जेरोम किस्पोट्टा रेलवे कर्मचारी है ,गौरव पिता दिलीप रेखावर बैंक कर्मचारी है। गौरव और जॉयस को चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा जिसमे इंटरव्यू देने के बाद थाईलैंड से निमंत्रण मिला । बतादें की विश्व की जाने माने संगठन जैसे यूनाइटेड नेशन्स, युनेस्को, यूनिसेफ ,एशिया डेवलपमेंट बैंक आदि द्वारा यह प्रोग्राम आयोजित कराया जाता है इन संगठनों से जुड़ पाना ही अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है । जॉयस किस्पोट्टा एवं गौरव रेखावार जो पिछले दो सालों से होम ऑटोमेशन, इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसे प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे है साथ ही साथ कई प्रतियोगिताओ के विजेता राह चुके है , जॉयस ने एन पी टी एल से इंटरनेट ऑफ थिंग्स एवं क्लाउड कंप्यूटिंग में सर्टिफिकेशन भी प्राप्त किया वहीं गौरव क्लीन वाटर एंड सैनिटेशन के फील्ड में अपने प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं । दोनों छात्र राइज़िंग युथ फाउंडेशन नाम की संस्था से जुड़े हुए है ,जो कि क्रिस्चियन कॉलेज के ही एक छात्र द्वारा शुरू की गई । हम कामना करते है कि वें अपने अपने प्रोजेक्ट्स के साथ थाईलैंड में सराहनीय प्रदर्शन करेंगे और छत्तीसगढ़ का नाम ऊंचा करेंगे ।